Rivot NX100 Electric Scooter : आजकल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ज्यादातर बढ़ रही है। हर एक कंपनी अपने-अपने हिसाब से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक एवं साइकिल लॉन्च कर रही है। इसमें एक जानी-मानी कंपनी OLA भी है।
OLA ने लगातार अपने एक से बढ़िया एक ऐसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है ऐसे ही ओला अपने कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल में जमा रही है। अभी तक तो ओला को इलेक्ट्रिक वाहनों में कोई मात नहीं दे पाया है। लेकिन अब ओला को इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में हराने के लिए एक नई कंपनी ने कदम रख दिया है। चलिए जानते हैं संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में तो आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
मात्र ₹499 में Rivot NX100 Electric Scooter Booking
Rivot NX100 Electric Scooter की बुकिंग आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको इस स्कूटर को पसंद करके बुकिंग करने के लिए लिए मात्र 499 का भुगतान करना होगा। इस वैरायटी में सबसे अपग्रेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपए की गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आप और भी जानकारी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप इसको किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो किस्तों पर भी ले सकते हैं। इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी आपके नजदीकी डीलर या फिर इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
आकर्षक विशेषताएं के साथ में Rivot NX100
आजकल बाजार में मिलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन विशेषताएं दी जाती है जो कि ग्राहकों को आकर्षित करती रहती हैं इस Rivot NX100 Electric Scooter में मिलने वाली विशेषताएं कुछ नीचे दी गई है।
- फुली टचस्क्रीन डिस्प्ले
- 4G इंटरनेट सपोर्ट
- 370 किमी की टॉप रेंज
- मल्टीमीडिया
- नेविगेशन
- एंटी थेफ्ट अलर्ट
- जीपीएस सिस्टम
- स्टोरेज कैपेसिटी
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- क्रूज कंट्रोल
अलग-अलग वेरिएंट में Rivot NX100 Electric Scooter
अगर इसके वेरिएंट के बारे में बात करी जाए तो कंपनी ने बताया है कि इसके अलग-अलग 5 वेरिएंट होंगे जो कि नीचे दिए गए हैं। तो आप अपने हिसाब से पसंदीदा वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
- Classic
- Premium
- Elite
- Sports
- Offlander
शानदार रेंज एवं स्पीड होगी उपलब्ध
भारतीय बाजार में आने वाली Rivot NX100 Electric Scooter अपने रेंज को लेकर बाजार में बहुत ही ज्यादा चर्चित हो रही है। क्योंकि इस कंपनी द्वारा बताया गया है कि इसके सबसे अपग्रेड वर्जन में आपको सिंगल चार्ज करने पर 370 किलोमीटर की टॉप रेंज एवं स्पीड देखने को मिल जाएगी जो कि बाकी इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले बहुत ही ज्यादा है।
FAQ for Rivot NX100 Electric Scooter Booking
Q-1) Rivot NX100 की टॉप रेंज क्या है?
Ans) कंपनी द्वारा बताया गया है कि Rivot NX100 की टॉप रेंज 370 होगी।
Q-2) Rivot NX100 Electric Scooter की बुकिंग कितने में होगी?
Ans) मात्र ₹499 से आप Rivot NX100 Electric Scooter की बुकिंग कर सकते हैं।
Q-3) Rivot NX100 Scooter के कितने वेरिएंट है?
Ans) Rivot NX100 Electric Scooter के अलग-अलग 5 वेरिएंट होंगे।
हमारे इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
भारत में होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च
ये है 75 km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल मात्र 2000 रुपए में
New Vespa Electric Scooter Full Details
मात्र ₹3 में चलेगा 75km दूर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
बाजार में धूम मचाएगी यह एक्टिवा इलेक्ट्रिक
Vespa New Elettrica Scooter In India
धन्यवाद।