Evolet Derby Electric Scooter : भारतीय बाजार में आज-कल ईवी वाहन धूम मचा रहे हैं क्योंकि दिन-ब-दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। तो हर किसी को इलेक्ट्रिक व्हीकल ज्यादा से ज्यादा पसंद आने लगे हैं क्योंकि एक तो यह प्रदूषण मुक्त होते है इसमें कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं और इसकी रेंज एवं स्पीड भी बढ़िया होती है।
दमदार रेंज और टॉप स्पीड
हम आपको बता दें कि इस Evolet Derby Electric Scooter में कंपनी ने 250 वाट की बीएलडीसी तकनीक वाली मोटर का इस्तेमाल किया है जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 96 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
वज़न में भी एकदम हल्का
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वज़न की तों इसका वज़न मात्र 76 किलों ग्राम है जिसके कारण यह स्कूटर बहुत ही लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा सकता है। इसको बच्चे भी आराम से हैंडल कर सकते हैं।
तथा इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मील जाएगी। साथ में इसमें फीचर्स जरुरी ही दिए हैं जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट्स, बूट लाइट तथा इसमें आपको 3 साल की गारंटी भी मिलने वाली है।
किस्तों पर होंगा उपलब्ध
इस Evolet Derby Electric Scooter के Price की बात करें तो यह स्कूटर ₹74,000 एक्स शोरूम प्राइस पर लोंच किया गया है। अगर आपके पास उतना पैसा नहीं है तो आप इसे EMI के तहत भी खरीद सकते हैं।
अगर आप एक एवरेज रेंज और लाइट वेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आप इस स्कूटर के ओप्शन को देख सकते हैं।
इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
FAQ for Evolet Derby Electric Scooter
Q-1) Evolet Derby Electric Scooter की कीमत क्या है?
Ans) एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्श शोरूम प्राइस ₹74,000 है।
Q-2) एवोलेट डर्बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है?
Ans) Evolet Derby की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Q-3) Evolet Derby Electric Scooter का वज़न कितना है?
Ans) Evolet Derby Electric Scooter का वज़न 76 kg है।
हमारे इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
नए साल का नया तोहफा में बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
मात्र ₹499 में बुक करें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda First Electric Bike Launch
जानें 75 किमी रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450S के बारे में जाने संपूर्ण जानकारी
होंडा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल मात्र ₹2,000 में
Vespa Electric Scooter Just Launch
3 रुपए में चलेगा 75 किलोमीटर दूर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
आ रही है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक बाजार में धूम मचाने
जानें 100 km रेंज वाली वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
हीरों का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्दी ही आप तक
धन्यवाद।