इस Electric Cycle में 250 वाट की पावरफुल BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
Hero Lectro C5x 25 किमी प्रति घंटे की टॉप रफ्तार देने में सक्षमता रखती है।
बैटरी को पूरा चार्ज करने में मात्र तीन से चार घंटे का समय लगता है।
सिंगल बार चार्ज करने पर 30 किोमी से ज्यादा तक की रेंज देने में सक्षम हैं।
कंपनी द्वारा इस बैटरी पर आपको 2 साल की वारंटी दी yजाती है।
गियर चेंज कर सकते हैं इसके अलावा फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।
E-Cycle को 38,999 एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इसके बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।