J Sprint Plus Electric Scooter : भारतीय ईवी बाजार में हर दिन कई सारे इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं जिसमें सबसे Cheapest Electric Scooter या Costly Electric Scooter वाले तथा सबसे कम रेंज और स्पीड वाले या सबसे अधिक रेंज या स्पीड वाले कई प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन आते रहते हैं।
तो आज हम आप सभी के साथ में ऐसे ही एक J Sprint Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर नामक इवी के बारे में बात करने वाले जिसकी भारतीय बाजार में कीमत मात्र 25,000 रुपए रखी गई है।
यह J Sprint Plus Electric Scooter सिंगल बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज देता है तो इसके बारे में संपूर्ण माहिती प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े।
J Sprint Plus Electric Scooter के फीचर्स
J Sprint Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ता होने के बावजूद इसमें बढ़िया से बढ़िया हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं जो की निम्नलिखित है।
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- टर्न-बाय-टर्न
- गूगल मैप्स और नेविगेशन
- रिमोट लॉक और अनलॉक
- रिवर्स मोड
- राइडिंग मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट)
J Sprint Plus Electric Scooter की ख़ास बातें
- कम कीमत में सबसे बढ़िया रेंज : इस J Sprint Plus Electric Scooter की प्राइस मात्र ₹25,000 होने के बावजूद आपको इसमें रेंज बहुत ही बढ़िया मिलने वाली है। यह स्कूटर एक सिंगल बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज देता है।
- तेज रफ्तार के साथ में : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वोट वाली मोटर का उपयोग किया गया है जिसके कारण यह J Sprint Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में क्षमता रखता है।
Cheapest Electric Scooter J Sprint Ev
ऊपर हमने J Sprint Plus Electric Scooter के बारे में सभी जानकारी आप तक साझा की तो यह सभी जानकारी जान के किसी के भी मानने में या नहीं आ सकता कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में मात्र 25,000 रुपए में खरीदने का अवसर मिल रहा है।
इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
FAQ’S on J Sprint Plus Electric Scooter
1) J Sprint Plus Electric Scooter की प्राइस कितनी है?
Ans) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस मात्र ₹25,000 है।
2) J Sprint Plus Electric Scooter की रेंज कितनी है?
Ans) यह सिंगल बार चार्ज करने पर यह 70 किलोमीटर से ज्यादा तक की रेंज देता है
3) J Sprint Plus Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है?
Ans) इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
नए साल का नया तोहफा में बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
मात्र ₹499 में बुक करें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda First Electric Bike Launch
जानें 75 किमी रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450S के बारे में जाने संपूर्ण जानकारी
होंडा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल मात्र ₹2,000 में
Vespa Electric Scooter Just Launch
3 रुपए में चलेगा 75 किलोमीटर दूर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
आ रही है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक बाजार में धूम मचाने
जानें 100 km रेंज वाली वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
धन्यवाद।