AMO Jaunty Pro Electric Scooter : हर दिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखते भारतीय बाजार में हर रोज़ कोई ना कोई ईवी व्हीकल लॉन्च हो रहा है जो कि पर्यावरण मुक्त होता है तो सरकार भी लोगों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित एवं सब्सिडी प्रदान करती है
आज हम आपके समक्ष ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जो की बहुत ही सस्ते दाम में एवं एवरेज रेंज के साथ मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक वाहन का नाम AMO Jaunty Pro Electric Scooter है।
जानें AMO Jaunty Pro Electric Scooter के बारे में
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा बेहतरीन स्टाइलिश एवं खूबसूरत लुक दिया गया है जो की यूजर को पहली नजर में पसंद आ जाता है। इसमें कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं जो की यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर और दमदार बैटरी पैक दी गई है जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक को एक बढ़िया रेंज एवं टॉप स्पीड देने में सहायता करता है। इसलिए कई लोगों के लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल बन सकता है ये AMO Jaunty Pro Electric Scooter इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
ताकतवर मोटर के साथ शानदार बैटरी लाइफ
AMO Jaunty Pro Electric Scooter में आपको 2.4 Kwh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिल जाता है तथा इसमें 249 वोट वाली ब्रशलैस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है। जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है और एक सिंगल बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा तक की दूरी तय कर सकता है।
AMO Jaunty Pro है फीचर्स से भरपूर
इस AMO Jaunty Pro Electric Scooter में कंपनी द्वारा दिए गए फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट तथा एलइडी हैडलाइट्स और एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम मिलता है।
AMO Jaunty Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में अगर डिस्क ब्रेक तथा पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा आपको इसमें ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।
AMO Jaunty Pro Electric Scooter की खूबियां
- टॉप स्पीड – 25 किमी प्रति घंटा
- रेंज – 100 किलोमीटर
- वजन – 69 किलों
- 1 साल की बैटरी वारंटी
- 249 वाट की मोटर
- ब्रसलेस डीसी मोटर
AMO Jaunty Pro Electric Scooter की कीमत
कंपनी द्वारा इस AMO Jaunty Pro की कीमत भारतीय बाजार में 75,000 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी द्वारा अगर कोई ओफर आएं तो वह भी आपको डीलर से खरीदते समय मिल सकता है।
FAQ on AMO Jaunty Pro Electric Scooter Details
1) AMO Jaunty Pro Electric Scooter की कीमत कितनी है?
Ans) AMO Jaunty Pro Electric Scooter की कीमत ₹75,000 है।
2) AMO Jaunty Pro Electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी है?
Ans) इसमें टोप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
3) AMO Jaunty Pro सिंगल चार्ज पर कितनी दूरी तय कर सकता है?
Ans) यह सिंगल चार्ज पर 100 किमी की दूरी तय कर सकता है।
हमारे इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
मात्र ₹499 में बुक करें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda First Electric Bike Launch
जानें 75 किमी रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
2 घंटे चार्ज में चलेगा 200 किलोमीटर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450S के बारे में जाने संपूर्ण जानकारी
3 रुपए में चलेगा 75 किलोमीटर दूर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
आ रही है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक बाजार में धूम मचाने
धन्यवाद।