Hyundai Ioniq 5 Electric Car : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आज हर तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय बाज़ार में मौजूद है। जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार इत्यादि। भारत की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण हर कोई कंपनी चाहती है। कि वह अपने इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च करें जिस वजह से उनकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सकें।
तो आज जिसकी हम बात करने वाले हैं वह इलेक्ट्रिक कार एक कोरियन कंपनी Hyundai के तरफ से भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। हुंडई बहोत सालों से भारत में अपने व्हीकल लॉन्च कर रही है। उन्होंने भी भारत में बढ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।
जिसका पूरा नाम Hyundai Electric Car Ioniq 5 है। तों उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग कौ अंत जरूर पढ़ें।
Hyundai Ioniq 5 Electric Car की मोटर और स्पीड
अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो यह Hyundai Electric Car Electric Car 150 किलोमीटर प्रति घंटे की जबरदस्त रफ्तार देने में सक्षमता रखता है। तथा इसे 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड प्राप्त करने में मात्र 8 सेकंड का ही समय लगता है।
कंपनी द्वारा बताया गया है कि इसमें 125kw वाली पावरफुल मोटर को फिट किया गया है। जो कि 350 न्यूटन टार्क जनरेट करने में सक्षमता रखता है।
और अगर इस इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग इस समय की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार को फूल चार्ज होने में मात्र 6 घंटे का ही समय लगता है। और अगर आप इसे फास्ट चार्जिंग से चार्ज करेंगे तो यह केवल 17 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।
तो अगर आप चाय पी रहे है या नाश्ता कर रहे हैं तो उतने कम समय में यह Hyundai इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 फुल चार्ज हो जाएगी।
पैरामीटर | मूल्य |
---|---|
ईंधन प्रकार | इलेक्ट्रिक |
ड्राइवट्रेन | आरडब्ल्यूडी (RWD) |
त्वरण | 7.71 सेकंड्स |
शीर्ष गति | 185 किमी/घंटा |
Hyundai Ioniq 5 Electric Car की बैटरी तथा रेंज
हुंडई कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 KwH वाली पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिस वजह से कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि यह Hyundai Electric Car Ioniq 5 सिंगल बार चार्ज करने पर 631 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षमता रखने वाली है।
जो कि देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के मुताबिक बहुत ही ज्यादा कहलाती है। और यह इलेक्ट्रिक कार आपको एक शहर से दूसरे शहर तथा एक गांव में दूसरे गांव आने जाने में बहुत ही फायदेमंद सभी हो सकती है।
Hyundai Ioniq 5 Electric Car के फीचर्स
हुंडई कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार के यूजर्स के एक्सपीरियंस को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए इस Hyundai Ioniq 5 Electric Car में कई सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रीपमीटर में आप अपने सफर की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फुली टच स्क्रीन डिस्प्ले पर आपको कइ सारे बेहतरीन फंक्शन मिलते हैं।
इसके अलावा 6 एयरबैग्स, वर्चुअल इंजन साउंड, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, और इलेक्ट्रिक पार्किंग, मजबूत सस्पेंशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और कइ सारे राइडिंग मोड्स भी दिए जाते हैं।
Pros And Cons Of Hyundai Ioniq 5 E-Car
अच्छे पहलुओं (Pros) | दुष्ट पहलुओं (Cons) |
---|---|
सुखद यात्रा अनुभव | मोड़ने का सर्किल बड़ा है। |
अनूठा डिज़ाइन | ज्यादा फ्रंक स्थान की आशा है। |
तेज चार्जिंग क्षमता |
Hyundai Ioniq 5 Electric Car की कीमत
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत रहेगी तो कंपनी द्वारा इस Hyundai Ioniq 5 Electric Car को भारतीय बाजार में केवल 46,00,000 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। इसके अलावा कंपनी द्वारा इस को ईएमआई प्लान के तहत भी खरीदने का ऑप्शन दिया गया हैं।
तों इस Hyundai Ioniq 5 Electric Car के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट की मुलाकात कर सकते हैं। अन्यथा आप आपके नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर से कांटेक्ट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read More : Ola S1x+ खरीदने से पहले जाने ये बातें
Simple Dot One ईवी स्कूटर की जानकारी
मात्र 2,999 EMI में घर ले आए ये ईवी
FAQ’s for Hyundai Ioniq 5 Electric Car
Q-1) Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड क्या है?
Ans) यह Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है।
Q-2) Hyundai Ioniq 5 Electric Car माइलेज कितनी देता है?
Ans) यह Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार सिंगल बार चार्ज करने पर 630 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षमता रखता है।
Q-3) Hyundai Ioniq 5 EV Car में चार्जिंग समय कितना है?
Ans) इस Hyundai Ioniq 5 Electric Car को आप नॉर्मल चार्जिंग से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। और फास्ट चार्जिंग से केवल 17 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी।
Q-4) Hyundai Ioniq 5 E-Car कीमत कितनी है?
Ans) कंपनी द्वारा इस Hyundai Ioniq 5 E-Car को भारतीय बाजार में 46,00,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इस evbiketown.com ब्लोग के जरिए सभी लोगों तक ईवी व्हीकल, ईवी बाइक, ईवी साइकिल तथा ईवी सामान की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। जिसके द्वारा आप सभी को यह सभी बातें जानने को मिलेगी।
क्योंकि आने वाले भविष्य में पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दामों को देखकर और भविष्य में होने वाले पेट्रोल तथा डीज़ल की खपत के कारण हम सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों को ही बढ़ावा देना होगा जिससे पर्यावरण का भी बचाव हो सके।
इसी कारण अगर आप भी भारतीय बाजार में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी व्हीकल) तथा इलेक्ट्रिक (ईवी) साधन सामग्रियों की जानकारियां जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। हम अपने इस ब्लोग पर आप सभी तक यह सभी जानकारियां साझा करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
नए साल का नया तोहफा में बजाज चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
मात्र ₹499 में बुक करें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Honda First Electric Bike Launch
जानें 75 किमी रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450S के बारे में जाने संपूर्ण जानकारी
होंडा की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल मात्र ₹2,000 में
Vespa Electric Scooter Just Launch
3 रुपए में चलेगा 75 किलोमीटर दूर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
आ रही है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक बाजार में धूम मचाने
जानें 100 km रेंज वाली वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में
धन्यवाद।