जल्द लॉन्च होगी 570 किमी रेंज वाली एसयूवी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal Electric Car जाने पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BYD Seal EV Car : भारतीय बाजार में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट अपनी पकड़ बना रहा है। इसी वजह से भारतीय बाजार में हर दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे की स्कूटर, बाइक, कार और साइकिल इत्यादि लॉन्च हो रहे है। इसमें आज हम आप सभी को एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहा है। जो एक चीनी कंपनी BYD से लॉन्च की जाने वाली है।

BYD Seal EV
BYD Seal EV

चीनी कंपनी द्वारा इसे भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 में ही लॉन्च किए जाने वाली है। यह एक एसयूवी सेडान इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। जिसका पूरा नाम BYD Seal Electric Car है। कंपनी द्वारा इसमें काफी शानदार एवं लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।

BYD Seal EV मैं है पावरफुल बैटरी

अगर बात करें इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो कंपनी द्वारा इसमें 82.5KwH की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जों की BYD की पेटेंट ब्लेड से बनाई गई बैटरी पैक है।

इसी के साथ जो मोटर इस्तेमाल कि गई है उससे 227 bhp की पावर जनरेट होता है और 360 Nm पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। जिस वजह से यह इलेक्ट्रिक कार सुपरफास्ट इ-कार तथा शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षमता रखती है।

जबरदस्त रफ़्तार 3.5 सेकंड में ही 100 की स्पीड

जैसे के ऊपर हमने इसमें मिलने वाली पावरफुल मोटर तथा बैटरी के बारे में जाना तो इसी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 3.8 सेकंड में ही 0 से 100 की स्पीड प्राप्त करने मैं सक्षम है। तो अगर आप स्पीड में चलाने में शौकीन है तो यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

इस सुपर फास्ट स्पीड के कारण आप अपना काम जल्दी निपटा सकते हैं और कम समय में अपने सफर को तय कर सकते हैं।

लंबी रेंज देने में सक्षम

इस BYD Seal EV इ-कार के साथ आपको बार-बार चार्जिंग स्टेशन ढूंढने की कोई जरूरत नहीं है। इसे आप सिंगल बार चार्ज करने पर 570 से 700 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं। तो अगर आपको कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

यहीं पर इतनी माइलेज पाने के लिए इसमें लगने वाले चार्जिंग समय के बारे में बात की जाए तो इसे 11 किलोवाट के चार्जिंग से चार्ज करने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है। और 150 किलो वाट के चार्जिंग से चार्ज करने पर 37 मिनट में ही यह 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

BYD Seal EV
BYD Seal EV Interior

बेहतरीन फीचर्स के साथ

इस BYD Seal E-Car में काफी शानदार परफॉर्मेंस होने के साथ ही एडवांस तरीके के फीचर्स दिए गए हैं। जिस वजह से इसके यूजर को सफर के दौरान कोई भी परेशानी का सामना करना ना पड़े। अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो यह 10 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरबैग्स, वायरलेस कनेक्टिविटी, एयरकंडीशन, आरामदायक सीट इत्यादि शामिल किए गए है।

इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑडियो प्लेयर और हॉट विंडस्क्रीन भी शामिल किया गया है। जिस वजह से यह सब फीचर्स मिलकर इस इलेक्ट्रिक कार को एक प्रीमियम एसयूवी सेडान बनाने में मदद करते हैं।

BYD Seal EV Launch Date

कइ रिपोर्टर्स द्वारा यह बात पता चली है कि इस BYD Seal EV इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 को लॉन्च किए जाने वाली है। इससे जुड़ी आने वाली और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट की मुलाकात कर सकते हैं अन्यथा हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

किफायती दाम में BYD Seal EV

यहीं पर अगर बात करें इस BYD Seal Electric Car को खरीदने के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत रहेगी तो कंपनी द्वारा इसे भारतीय बाजार में 60 लाख की अनुमानित कीमत पर लॉन्च किए जाने वाली है।

BYD Seal Electric Car Full Details

FAQ’s for BYD Seal Electric Car

Q-1) BYD Seal Electric Car माइलेज कितनी देती है?

Ans) इस BYD Seal EV को सिंगल बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Q-2) BYD Seal E-Car में चार्जिंग समय कितना लगता है?

Ans) यह BYD Seal इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग से केवल 37 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Q-3) BYD Seal EV Car की कीमत कितनी है?

Ans) कंपनी द्वारा इस BYD Seal E-Car को भारतीय बाजार में 60 लाख रुपए अनुमानित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Q-4) BYD Seal Electric Car की टॉप स्पीड कितनी है?

Ans) इस BYD Seal Electric Car को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भगाया जा सकता है।

Q-5) कब लॉन्च होगी BYD Seal EV?

Ans) भारतीय बाजार में इस BYD Seal EV को 5 मार्च 2024 को लांच किया जाने वाली है।

इसे भी पढ़ें।

जानें 1 लाख से भी कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक बाइक कौन सा है

भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है।

जल्दी लॉन्च होगा नया गोगोरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर

टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कौन सी है

जानें 50000 से भी कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी

मात्र ₹500 में बुक करें काइनेटिक इ-लूना

इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट की मुलाकात कर सकते हैं। इसी के साथ आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं। अन्यथा आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप पर भी जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

धन्यवाद।

Leave a comment

आज ही घर लाए 50 हजार से कम कीमत में 120 किमी रेंज वाली Motovolt Urbn E Bike ₹2000 देकर खरीदे 60 किलोमीटर रेंज वाली OMEGA 26T BLACK इलेक्ट्रिक साइकिल No Cost EMI पर ले आए हीरो की जबरदस्त Hero Lectro C5x Electric Cycle डिलिवरी करने वालो के लिए है खास Evolet Dhanno Electric Scooter भारत में जल्द लॉन्च होगी यह BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा देगी तहलका
आज ही घर लाए 50 हजार से कम कीमत में 120 किमी रेंज वाली Motovolt Urbn E Bike ₹2000 देकर खरीदे 60 किलोमीटर रेंज वाली OMEGA 26T BLACK इलेक्ट्रिक साइकिल No Cost EMI पर ले आए हीरो की जबरदस्त Hero Lectro C5x Electric Cycle डिलिवरी करने वालो के लिए है खास Evolet Dhanno Electric Scooter भारत में जल्द लॉन्च होगी यह BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा देगी तहलका