E-Cycle में पावरफुल 36 V और 8.7 Ah पावर वाली लीथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है।
इस E-बैटरी को पूरा चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का ही समय लगता है।
इसमें जबरदस्त 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
सिंगल बार चार्ज करने पर 60 किमी तक की बढ़िया सी रेंज देने में सक्षमता रखती है तथा 30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देने में सक्षम है।
कंपनी द्वारा इसे 39,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किएगए हैं।