इसमें पावरफुल दो बैटरी का इस्तेमाल
किया है जिसमें छोटी बैटरी 82 PS
और बड़ी बैटरी 122 PS है।
छोटी बैटरी 114 NM का टार्क जेनरेट करने
में और बड़ी बैटरी 190 NM का टार्क
जनरेट करती है।
बैटरी पैक में 8 साल या फिर 1,60,000
किलोमीटर तक की वारंटी दी जाती है।
पंच इलेक्ट्रिक कार में 50 किलोवाट का
चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
यह Punch EV 56 मिनट में ही 0 से 80%
तक चार्ज किया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के
लिए यहां क्लिक करें।
Join Now
35 kW के बैटरी पैक के कारण 421
किमी तक की बढ़िया सी रेंज मिल जाती है।
कार में 366 लीटर का बड़ा सा बूट
स्पेस दिया गया है।
इसे 10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम
पर भारतीय बाजार में लॉन्च कि गई है।
इसके बारे में अधिक जानने के
लिए यहां क्लिक करें।
Learn more